उत्तरपाड़ा कॉलेज महोत्सव में सिंगर शान के कार्यक्रम में रही अव्यवस्था, भगदड़ में 4 घायल

हुगली : जिले के उत्तरपाड़ा स्थित राजा प्यारी मोहन कॉलेज छात्र महोत्सव के दौरान गुरुवार की रात बॉलीवुड सिंगर शान के कार्यक्रम में भारी भीड़ के चलते भगदड़ जैसी स्थिति में चार लोग घायल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इतने बड़े आयोजन के लिए धन के सोर्स को लेकर भाजपा और माकपा ने सवाल उठाए हैं।

गुरुवार को उत्तरपाड़ा प्यारी मोहन कॉलेज में गुरुवार को छात्र महोत्सव का अंतिम दिन था। इस छात्र महोत्सव में मुख्य आकर्षण के तौर पर बॉलीवुड सिंगर शान के आने की खबर से भारी भीड़ उमड़ी थी। इस मौके पर मंत्री बेचाराम मन्ना, हुगली श्रीरामपुर जिला तृणमूल जिलाध्यक्ष अरिंदम गुइन और राज्य व जिला तृणमूल छात्र नेता वहां मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल गेट के सामने सैकड़ों युवक-युवती इकट्ठा हो गए। वे बैरिकेड तोड़कर लोग मैदान में घुसने की कोशिश करने लगे। संगीत कार्यक्रम शुरू होते ही पुलिस ने उत्तरपाड़ा के सरकारी स्कूल का गेट बंद कर दिया, ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था। बाहर भी भीड़ थी। शान की गाड़ी आने के दौरान गेट खोला गया और तभी अफरातफरी मच गई। इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई और इस घटना में चार लोग घायल हो गए। दो लोगों को उत्तरपाड़ा अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। भीड़ संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

इस घटना को लेकर विरोधी राजनीतिक दलों ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। भाजपा और माकपा नेताओं ने कॉलेज में छात्र यूनियन न होने के बावजूद इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए बड़ी राशि प्रबंधन पर सवाल उठाया।

उत्तरपाड़ा के माकपा नेता सुनील दत्ता ने आरोप लगाया कि कॉलेज फेस्ट में जमकर अव्यवस्था हुई। पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए। लंबे समय से कॉलेज में चुनाव नहीं हुए हैं। इसके बावजूद टीएमसीपी पैसा वसूल कर यह कार्यक्रम कर रही है। इस संबंध में भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि तृणमूल नेताओं की मौजूदगी में इस तरह की अव्यवस्था हो रही है। छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। कई लोगों को रौंदा गया। इसके लिए तृणमूल जिम्मेदार है।

इस पर तृणमूल कांग्रेस के श्रीरामपुर हुगली सांगठनिक के जिलाध्यक्ष अरिंदम गुइन ने कहा कि मुझे आमंत्रित किया गया था। जिस मैदान में कार्यक्रम हुआ था वहां कोई समस्या नहीं थी। मैं नहीं कह सकता कि बाहर क्या हुआ। जब एक बड़ा कलाकार आता है तो बहुत सारे लोग आते हैं। पुलिस वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *