मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को एक चार्टर्ड प्लेन बारिश की वजह से रनवे पर उतरते समय फिसल गया। प्लेन में दो क्रू सहित कुल आठ लोग थे। इन सभी को मामूली चोट लगी है। इस घटना के एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के प्रवक्ता के अनुसार भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी। इसी वजह से प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय फिसल गया। प्लेन का स्वामित्व दिलीप बिल्डकॉन नामक इंफ्रा कंपनी के पास है। फिलहाल अगले कुछ समय के लिए परिचालन रोक दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार ‘वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 प्लेन वीटी-डीबीएल विशाखापट्टनम से मुंबई आया था। मुंबई एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरते समय प्लेन फिसल गया था। इस घटना में कुछ लोग मामूली घायल हुए हैं, इनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।