भारत क्षत्रिय समाज द्वारा छठव्रती सेवा शिविर का आयोजन

कोलकाता : हर वर्ष की भाँति “भारत क्षत्रिय समाज” द्वारा बाबूघाट में छठ व्रती सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

सेवा शिविर का उदघाट्न मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, ट्रस्ट चेयरमैन राजगृही सिंह तथा दीप प्रज्ज्वलित उपरोक्त सहित वेद तिवारी, ट्रस्ट महासचिव कपिल देव सिंह, प्रीतम सिंह, उमेश सिंह, संजीत सिंह द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष सुजीत सिंह और संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह ‘ दीपक ‘ द्वारा मंच का सफल संचालन किया।

पार्षद सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता राहुल सिन्हा, कल्याण चौबे, राकेश सिंह, कुशल पांडे, शिव सिंह, टी एम सी नेता संजीव सिंह, दारा सिंह, तारकेश्वर दुबे, जदयू नेता अनिल सिंह, सहित कई राजनितिक व शिव वर्मा, श्याम मलिक, राकेश सिंह राणा, बबलू शर्मा, दीना नाथ पाण्डेय, रितेश जायसवाल, नवीन राउत, धीमान दास, विक्की प्रसाद, मल्लिक समाज, पी आर सी एवं अभया क्लिनिक के सदस्यों सहित कई सामाजिक हस्तियाँ मौजूद रहीं।

ग़ौरतलब है कि सेवा शिविर के आयोजन व सेवा कार्यों में “भारत क्षत्रिय समाज” हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है। समाज की कार्यकारिणी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी लगन व शिद्दत के साथ व्रतियों की सेवा के लिए हमेशा की तरह संकल्पबद्ध व सतत प्रयत्नशील रही।

श्रद्धालुओं के सेवार्थ लगातार चाय, शुद्ध पेय जल तथा बायो टॉयलेट
सहित एंबुलेंस एवं चिकित्सक सह मुफ़्त औषधि का प्रबंध किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान मिलन सिंह, बी. पी. सिंह, दया सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष सिंह, दिनेश सिंह, सुनील पप्पू सिंह, कन्हैया सिंह, परविंदर सिंह, सुशील सिंह, लल्लन सिंह, मनोज सिंह, मनदीप सिंह, पिंटू सिंह, विक्रम सिंह, विक्की सिंह, रवि सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह, संकल्प सिंह, उपस्थित रहे। अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि आगे भी सेवा परमो धरम को मानते हुए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा एवं संयोजक मनोज कुमार सिंह ने सभी साथियों से ऐसे सेवा कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *