छत्तीसगढ़ः बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्लियों पर 11 लाख रुपये का था इनाम
बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अंडरी के जंगल में गुरुवार को मुठभेड़ में 26 नक्सलियाें के मारे जाने के बाद नक्सलियों में भय व्याप्त है। नक्सलियाें के काेर इलाकाें में सुरक्षा कैंप की स्थापना से बढते दबाव के फलस्वरूप रविवार को 11 लाख के इनामी एओबी डिवीजन सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य, प्लाटून सदस्य सहित 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु बल द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छग. शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति तथा नियद नेल्ला नार योजना की भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इन नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

कमांडेंट 222 विरेन्द्र सिंह, कमांडेंट 85वी बटालियन केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 153 बटालियन अमित कुमार, कमांडेंट 168 बटालियन विक्रम सिंह, कमांडेंट 170वी बटालियन सरकार राजा रमन, कमांडेंट 196 बटालियन कुमार मनीष कमांडेट 229 बटालियन चंदम बोबी सिंह कमांडेंट कोबरा 201 अमित कुमार चौधरी कमांडेंट 202 कोबरा अमित अशोक कुमार, अति पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स यूलैण्डन याॅर्क, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तिलेश्वर यादव, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर चन्द्रहास भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण के दौरान उपस्थित रहे । सभी आत्मसमर्पित 22 नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसे वारदाताें में शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *