कोलकाता : बीरभूम नरसंहार पर जिले के सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है, “मुझे पता चला है कि घर में शॉर्ट सर्किट के बाद टीवी बर्स्ट हुआ और आग लगी थी।”
मंडल के इस बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नाराज बताई जा रही हैं। ममता ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है। इसके अलावा अनुब्रत मंडल के बयान को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि कम से कम 10 घरों में आग लगी है और सभी घरों में एक साथ शार्ट सर्किट और टीवी में आग लगने की घटना कैसे हो सकती है? गांव के लोग अलग दावे कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन कर दिया है और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने विशेष जांच दल के अधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि जांच में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए और ना ही किसी को बचाने का प्रयास। जो भी दोषी हैं उनके बारे में पता लगाना और आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।