कोलकाता : कई दशकों तक अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली मशहूर बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।
रविवार को मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने शोक संदेश में लिखा, निर्मला मिश्रा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने लिखा, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2012 में ‘संगीत सम्मान’ और 2013 में ‘संगीत महासम्मन’ और ‘बंगविभूषण’ से सम्मानित किया। मेरे लंबे समय से निर्मला मिश्रा के साथ घनिष्ठ संबंध थे। उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। निर्मला मिश्रा के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
उल्लेखनीय है कि बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का शनिवार रात 12:05 पर दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं। उन्होंने दशकों तक अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा था। ‘ऐ बांग्लार माटी ते’, ‘एमन एक्टि झिनुक खुजे पेलम ना’, ‘ओ तोता पाखी रे’ जैसे उनके गाए कई सदाबहार गीत आज भी श्रोताओं की स्मृति में हैं। वह पश्चिम बंगाल राज्य संगीत अकादमी की सलाहकार परिषद और बांग्ला संगीत मेला समिति की कार्यकारी समिति की सदस्य थीं।