उत्तर बंगाल में हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल भी पहुंचे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में मौजूद हैं। इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी बुधवार की दोपहर वहां जा पहुंचे हैं।

बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने एक बार फिर राज्य की कानून व व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में विपक्ष के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। राज्य प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी संविधान के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं और राजनीतिक नेताओं को खुश करने के लिए अधिक काम कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए लोगों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।

बुधवार की शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी की दार्जिलिंग के राजभवन में मुलाकात हुई। राज्यपाल ने इसे लेकर एक ट्वीट भी साझा किया है।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1547201042462388224?s=20&t=FGpnLclMKbM_Z6aOlg3Eog

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *