कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत में एक बार फिर जिला सफर पर जाएंगी। तृणमूल के सूत्रों ने बताया है कि जनवरी महीने के अंत में उनका दो दिवसीय दौरा बीरभूम और मालदा जिले के लिए होगा। 30 जनवरी को वह बीरभूम पहुंचेंगी जबकि अगले दिन 31 जनवरी को मालदा में प्रशासनिक बैठक को संबोधित करेंगी।
राज्य सचिवालय के सूत्रों ने रविवार को बताया है कि पहले वह बीरभूम में एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करेंगी। उसके बाद बोलपुर के मैदान में उनकी जनसभा होनी है। अगले दिन 31 जनवरी को वह मालदा चली जाएंगी जहां जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। मालदा के गाजोल कॉलेज मैदान में यह प्रशासनिक सभा होनी है जिसमें मुख्यमंत्री जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी।
यहां जिले में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का लाभ आम लोगों को दिया जाना है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही यह सब होगा। 30 जनवरी को ही वह कोलकाता से हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगी। पहले दिन बीरभूम में प्रशासनिक बैठक में शामिल होने के साथ ही वह देवचा पचामी कोयला खनन के लिए जमीन देने वाले परिवारों के हाथ में इस खदान में सरकारी तौर पर नियुक्ति का पत्र भी सौंप सकती हैं।