कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के आउट्राम घाट में लगे गंगासागर सेवा शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा बुधवार को लेंगी।
राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि शाम के समय वह आउट्राम घाट ट्रांजिट कैंप में जाएंगी जहां एकत्रित हुए पुण्यार्थियों की सुविधाओं को देखेंगी। यहां इस बार विशेष तौर पर हिंदी भाषी समुदाय के लिए व्यवस्था की गई है। गंगा घाटों पर स्नान के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, लाइटिंग लगाई गई है, साफ-सफाई विशेष तौर पर बढ़ाया गया है और सेवा शिविर में भी हर जगह राज्य सरकार की ओर से हिंदी में बैनर पोस्टर लगाकर पुण्यार्थियों को विभिन्न सूचनाएं दी जा रही है। यहां हिंदी में एनाउंसमेंट लगातार हो रहे हैं।
दावा किया गया है कम से कम 60 लाख लोग गंगासागर में पुण्यस्नान करेंगे। अधिकतर लोग चार-पांच दिन पहले कोलकाता के इसी आउट्राम घाट गंगासागर सेवा शिविर में आकर ठहरते हैं। इन सभी के रहने खाने की व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से की जाती है। राज्य सरकार उन्हें बिजली पानी आदि उपलब्ध कराती है। इन तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचेंगी।