कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों में वृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। सोमवार की दोपहर को राज्य भाजपा ने ट्वीट किया कि कोलकाता में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोरोना के मामले के बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण में 14 सौ प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। कोरोना मामलों की संख्या 439 से बढ़कर 6,153 हो गई है। कोलकाता में कोरोना पॉज़िटिव 32.8 प्रतिशत है, जो चिंता बढ़ा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने अनियंत्रित जनसभाओं को करने की अनुमति दी थी।
Kolkata has seen an unprecedented 1400% hike in new Covid cases between 27Dec and 2Jan. Number of cases have risen sharply from 439 to 6,153. Kolkata has an alarming test positivity rate of 32.8%, perhaps highest in the world.
CM allowed unregulated gathering, must take blame. pic.twitter.com/0JoI0eJIa3
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) January 3, 2022