मुख्यमंत्री 3 फरवरी को करेंगी अहम प्रशासनिक बैठक, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

Mamata Banerjee : File Photo

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 3 फरवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रशासनिक बैठक करेंगी। इसमें कोरोना की स्थिति और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा होने की संभावना है। बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और विभिन्न विभागों के सचिव शामिल होंगे।

राज्य सचिवालय नवान्न के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीन फरवरी की बैठक में शामिल होने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को दे दिए गए हैं। पुलिस आयुक्तों को भी इसमें शामिल होने को कहा गया है। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली यह महत्वपूर्ण बैठक न केवल कोरोना हालात पर समीक्षा के लिए होगी बल्कि राज्य में प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं की भी चर्चा होगी।

लॉकडाउन की पाबंदियों को प्राथमिकता से लागू करने के साथ-साथ इसे और सख्त करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। खास बात यह है कि बंगाल में लॉकडाउन के बाद संक्रमण में बड़े पैमाने पर कमी देखने को मिली है। 15-20 दिन पहले जहां नियमित संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार से अधिक रहती थी वहीं अब घटकर चार हजार के करीब पहुंच गई हैं जो राहत की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *