कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत हाँसखाली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1514216327044800518?t=Rfsfd8sUH3ba09_Uivz2wg&s=19
दोनों ने यह भी बताया कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने घटना की जांच शुरू कर दी है और राज्य सरकार ने सारे जरूरी दस्तावेज सौंप दिये हैं। राजभवन में दोनों अधिकारी करीब आधे घंटे से अधिक समय तक रहे और राज्यपाल ने राज्य में कानून व्यवस्था पर उनके साथ चर्चा भी की। दुष्कर्म की घटनाओं में सख्ती से कार्रवाई करने की नसीहत उन्होंने दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिनों में दुष्कर्म की 10 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं जिसे लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी राजभवन में बैठक के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं आईं। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को एक दिन पहले ही तलब किया गया था।