कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास परिसर में सुरक्षा में सेंध लगाकर एक व्यक्ति के घुसने की घटना के बाद राज्य सरकार और अधिक सतर्क हो गई है। मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को मुख्य सचिव द्विवेदी ने गृह सचिव बीपी गोपालिका, कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डायरेक्टर ऑफ सिक्योरिटी विवेक सहाय के साथ राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा और अधिक कड़ी की जाए। इसके अलावा शनिवार की रात मुख्यमंत्री आवास में एक व्यक्ति के घुसने के मामले में सुरक्षा अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मॉनिटर रूम में सीसीटीवी की निगरानी करने वाले को भी जांच के दायरे में लाने के निर्देश दिए। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।