कोलकाता : सेंट थॉमस चर्च स्कूल, हावड़ा ने बच्चों के अंदर खेल प्रतिभा में निखार लाने के उद्देश्य के साथ स्कूल प्रांगण में शूटिंग रेंज की स्थापना की है । बिशप परितोष कैनिंग और प्रिंसिपल फिलिप क्रिस्टोफर डेनियल ने स्कूल में शूटिंग रेंज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वहीं सेकेट्री राघव नायक से भी इस कार्य के लिए काफी प्रोत्साहन मिला है।
अधिकारियों ने कहा कि शूटिंग केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक अनुशासन भी है। स्कूलों में इस तरह की सुविधाएँ प्रदान करके, युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और धैर्य विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। ओलंपिक स्तर की ट्रेनिंग उपलब्ध कराकर स्कूल ने यह संकेत दिया है कि वह अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना चाहता है।
रेंज के निर्माण कार्य के साथ – साथ स्कूल ने इस संबंध में एक वर्कशॉप भी आयोजित करवाया जिसमें 500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी रुचि दिखलाई। छात्रों को उच्च स्तर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य के साथ प्रमुख कोच विनय तिवारी, प्रशिक्षक केशव तिवारी और तृणा सी तिवारी को ज़िम्मेदारी दी गई। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने वाली यह टीम दूसरे अन्य संस्थानों जैसे महर्षि दाधीच शूटिंग अकादमी, ला मार्ट्स, बड़ाबाजार युवक सभा, बेलियाघाटा युवा सभा राइफल क्लब में युवा और बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है।
स्कूल में शूटिंग रेंज की स्थापना के मौक़े पर कोच विनय तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देना एक संतुलित विकास के लिए आवश्यक है। स्कूल ने अपने इस प्रयास से यह प्रमाणित करने का एक प्रेरक प्रयास किया है कि शिक्षा और खेल दोनों को साथ- साथ आगे बढ़ाया जा सकता है।