कोलकाता: झारखण्ड के मधेपुर में 19 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कब और बुलबुल ग्रुप के उत्सव में दक्षिणेश्वर के बच्चें भी शामिल होंगे। इसी के साथ जनवरी 2025 के 15 से 18 तारीख तक आयोजित होने वाले सीनियर बच्चों के ग्रुप उत्सव में भी कुछ बच्चें हिस्सा लेंगे।
इसके लिए दक्षिणेश्वर के रेलवे मैदान में दो दिवसीय शिविर लगाए गए, जहां बच्चों ने शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक विकास का प्रशिक्षण लिया ताकि उत्सव में अपना कौशल का प्रदर्शन कर सके।
क्वार्टर मास्टर दिलीप राय समेत ज्योति हजारी, इंद्रजीत धर, प्रशांत दास, झूमा विश्वास और पहेली विश्वास ने अपने अंदाज और कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए बच्चों की प्रक्षिक्षित किया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एक स्वैच्छिक आन्दोलन है और इसका आदर्श वाक्य है – मानवता की सेवा और प्रकृति की सुरक्षा के लिए तैयार रहना।