कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर जारी राजनीतिक चहल कदमी के बीच कल्याणी एम्स में कथित तौर पर राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करने के मामले में जांच कर रहे राज्य सीआईडी ने सोमवार को एक बार फिर भाजपा विधायक की बेटी से पूछताछ की है। कोलकाता के भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय से सीआईडी अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम बांकुड़ा में मौजूद भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना के घर पहुंची है। दोपहर एक बजे के करीब पहुंचे अधिकारियों ने उनकी बेटी मैत्रेयी दाना से पूछताछ शुरू की है। विधायक नीलाद्री भी मौजूद हैं।
आरोप है कि कल्याणी एम्स में नियुक्ति के लिए कई लोगों से लाखों रुपये लिए गए हैं। इसमें नीलाद्री की बेटी मैत्रेयी का नाम आया था। इसके पहले गत 15 जुलाई को सात सदस्यीय सीआईडी टीम नीलाद्री शेखर के घर पहुंची थी और करीब ढाई घंटे तक उनकी बेटी से पूछताछ की थी। सोमवार को जो चार अधिकारी नीलाद्री के घर गए हैं उनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल है। भाजपा विधायक के अधिवक्ता भी मौके पर मौजूद हैं। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया है कि पूछताछ की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है।