कोलकाता : नदिया जिले के कल्याणी में नवनिर्मित एम्स अस्पताल के लिए कर्मी नियुक्तियों में अनियमितता से जुड़े मामले की जांच कर रहे सीआईडी ने बाँकुड़ा से भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सगे संबंधियों को नौकरी दिलाने का आरोप है। बांकुड़ा के विधायक नीलाद्री शेखर दाना को आगामी शुक्रवार भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
इसके पहले गत सोमवार को बांकुड़ा स्थित दाना के घर सीआईडी की टीम पहुंची थी और विधायक की बेटी मैत्रेयी शेखर दाना से घंटों पूछताछ की थी। इसके बाद ही विधायक को नोटिस भेजा गया है। सूत्रों ने बताया है कि पिता की सिफारिश पर ही मैत्रेयी की नौकरी लगी है। सीआईडी का दावा है कि नियुक्ति करने वाली संस्था ने जांच एजेंसी को यह जानकारी दी है जिसकी वजह से बाप बेटी से पूछताछ हो रही है। सीआईडी अधिकारियों का दावा है कि मैत्रेयी का नाम मेरिट लिस्ट में सबसे पीछे था बावजूद इसके नौकरी एम्स में लगी है इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है।