झारखंड विधायक मामले में सीआईडी ने कारोबारी अशोक धानुका को किया तलब

कोलकाता : झारखंड के विधायकों की गिरफ़्तारी के मामले में बंगाल सीआईडी ने अशोक धानुका नाम के शख्स को नोटिस भेजा है। मालूम हो कि वह असम के उद्योगपति हैं। कल यानी सोमवार की सुबह 10 बजे उन्हें भवानी भवन बुलाया गया है। सीआईडी को शक है कि कारोबारी ने पैसे दिए थे। सीआईडी प्रतिनिधिमंडल के अनुसार उनके घर के सामने असम पुलिस द्वारा पहरा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि गत 30 जुलाई को हावड़ा के पाँचला इलाके में एक काले रंग की एसयूवी से 49 लाख रुपये बरामद किए गए थे। झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक कार के अंदर थे। विधायक उस पैसे के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उसके बाद उन्हें रोक कर रखा गया, बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य सीआईडी घटना की जांच कर रहा है।

इसे लेकर राज्य के सीआईडी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भी गया था लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से असहयोग की शिकायतें आई थीं। यहां तक कि सीआईडी प्रतिनिधिमंडल को भी कथित तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस महीने की शुरुआत में सीआईडी अधिकारियों ने राजधानी में महाराष्ट्र के एक नेता सिद्धार्थ मजूमदार के घर पर छापा मारा था। उस वक्त दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोका था। आरोप है कि वारंट होने के बावजूद उन्हें थाने में रखा गया। इस बार असम के एक कारोबारी अशोक धानुका को भी हाजिरी नोटिस भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त व्यवसायी असम के मुख्यमंत्री का करीबी बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *