कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के बजबज के बाद मालदा में भी पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट की जांच राज्य सीआईडी करेगा। राज्य सरकार के आदेश के बाद अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आज यानी मंगलवार की शाम तक सीआईडी के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे और घटनास्थल से नमूने संग्रह करेंगे। वारदात में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोप है कि गोदाम के अंदर अवैध तरीके से विस्फोटक एकत्रित कर रखे गये थे। इसके अलावा यहां प्रतिबंधित पटाखे भी बनाकर एकत्रित किए गए थे जिसकी वजह से ब्लास्ट हुए। यहां लगी आग को बुझाने में सात घंटे से अधिक का वक्त लगा, जिसकी वजह से यहां मौजूद विस्फोटकों की मात्रा का अंदाजा लगाया जा सकता है। सीआईडी के अधिकारियों ने जिला पुलिस से संपर्क साधा है और इस मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को भी कहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले आठ दिनों में पश्चिम बंगाल में तीन अलग-अलग जगहों पर विस्फोट हुए हैं जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है।