हावड़ा : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिला के शिवपुर में रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच सीआईडी करेगा। अब तक हिंसा की जांच शिवपुर थाना के अधिकारी कर रहे थे। जांच में सीआईडी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप समेत कई ब्रांच शामिल होंगी। इसमें डीआईजी रैंक के अधिकारी होंगे।
इस बीच तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर हावड़ा के कुछ इलाकों में शनिवार की दोपहर दो बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। अब तक इस मामले में 48 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हावड़ा के शिवपुर से सटे कई इलाकों में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद लोग दहशत में हैं। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। आज सुबह सात बजे पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से बात की। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लोगों ने पुलिस के आश्वासन के बावजूद उनके खिलाफ विरोध जताया।
इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। भाजपा एनआईए से जांच कराने की मांग कर रही है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने संबंधित मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।