सीआईडी ने सीबीआई को पत्र लिखकर लालन की मौत संबंधी मांगी जानकारी

रामपुरहाट : पश्चिम बंगाल की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने सीबीआई हिरासत में लालन शेख की मौत मामले की जांच पहले ही अपने हाथ में ले ली है। सीआईडी ने रविवार को लालन शेख की मौत को लेकर सीबीआई को पत्र भेजा है। सूत्रों के मुताबिक पत्र में लालन शेख की मौत कैसे हुई, सीबीआई की हिरासत में लालन शेख की शारीरिक और मानसिक स्थिति कैसी थी, इसकी जानकारी मांगी गई है। उधर, सीआईडी की पांच सदस्यीय टीम बगटुई गांव में मृतक लालन शेख की ससुराल पहुंची। इस टीम में चार अधिकारी और एक फोटोग्राफर शामिल है। रविवार को भी यह टीम लालन शेख के परिवार और पड़ोसियों से बात कर रही है।

इससे पहले राज्य सीआईडी के आईजी सुनील कुमार चौधरी लालन शेख की मौत के मामले में रामपुरहाट में अस्थायी सीबीआई शिविर का दौरा कर चुके हैं। इसी कैंप के अंदर लालन शेख की लाश मिली थी। केंद्रीय जांच संस्थान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि कोर्ट की ओर से सीबीआई को प्रोटेक्शन दी गई है। कोर्ट ने बताया है कि सीआईडी सीबीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर सकता है। सख्त कार्रवाई न करने के बावजूद सीआईडी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और लालन की मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए तत्पर नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि बगटुई नरसंहार के अभियुक्तों में से एक लालन शेख की 12 दिसंबर को सीबीआई हिरासत में मौत हो गई थी। रामपुरहाट में सीबीआई के अस्थायी कैंप के अंदर लालन शेख का लटकता शव मिला था। सीबीआई का दावा है कि लालन ने आत्महत्या की है। हालांकि, उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि लालन शेख की हत्या की गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी ने लालन शेख की मौत की जांच अपने हाथ में ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *