बारुईपुर : दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाटके मागुरपुकुर इलाके में शनिवार की सुबह एक सिविक वोलेंटियर और उसके दोस्त की हत्या कर दी गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सिविक वोलेंटियर और उसके दोस्त को पहले गोली मारी गई और उसके बाद धारदार हथियार से उनका गला काट दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने एक दुकान और एक गाड़ी फूंक दी थी। परिस्थिति को काबू करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ मगराहाट थाने की पुलिस को इलाके में तैनात किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मगराहाट इलाके में गायों का एक हाट लगता है। इस हाट की सुरक्षा में सिविक वोलेंटियरों की तैनाती रहती है। शनिवार को हाट के हिसाब-किताब को लेकर असामाजिक तत्वों के दो गुटों में विवाद हुआ। खबर पाकर अपने साथी मलय अदक के साथ सिविक वोलेंटियर वरुण चक्रवर्ती मौके पर पहुंचा। आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने वरुण और मलय को एक दुकान के भीतर बंद कर दिया। उसके बाद पहले उन्हें गोली मारी और उनका गला काट दिया। दोनों की मौत होने पर असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए।
इसके बाद ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने इलाके में उग्र विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक एक दुकान को आग लगा दी गई थी और एक गाड़ी को फूंक दिया गया था। डायमंड हार्बर के एसडीपीओ मिथुन कुमार दे के नेतृत्व में पुलिस परिस्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही थी। इलाके में काफी तनाव था।