कोलकाता : चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को पकड़कर पैर से दबाकर रखने के आरोप में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलिंटियर को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने एक बयान में बताया गया है कि तन्मय विश्वास नामक सिविक वॉलिंटियर को सस्पेंड करने के साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया गया कि एक्साइड मोड़ के पास रविवार रात घटी इस घटना के दौरान डीसी साउथ ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। इस मामले में डीसी साउथ ट्रैफिक के प्रभारी इंस्पेक्टर और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी पुलिस मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना शहर के रविंद्र सदन (एक्साइड) इलाके में रविवार रात को हुई थी। कथित तौर पर बस में सवार महिला का चेन छीनकर भागने की कोशिश कर रहे युवक को सिविक वॉलिंटियर ने धर दबोच लिया था। वॉलिंटियर ने उस युवक को सड़क पर पटक कर उसकी छाती पर पैर रख दिया था। कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने भी घटना की आलोचना की। मित्रा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इसकी निंदा करते हैं और संबंधित सिविक वालंटियर को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें लगातार प्रशिक्षण देते हैं, लेकिन पता नहीं कैसे यह हो गया। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।