जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज बाजार इलाके में शनिवार की रात लगी आग में एक कपड़े का गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि गोदाम बंद होने से बाद रात को स्थानीय लोगों ने धुंआ निकलते देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी और खुद से आग बुझाने की कोशिश किया।
खबर मिलते ही रविवार की सुबह राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और बीडीओ पंकज कोनार मौके पर पहुंचे और व्यवसायियों से बात की। विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है। इसके बावजूद आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यवसायियों को हर संभव मदद की जाएगी।