कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौ दिनों की रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का फंड केंद्र सरकार की ओर से रोके जाने के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया है। बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल भाजपा के नेताओं ने केंद्र से बंगाल के मजदूरों का हक रुकवाया है। इसके खिलाफ प्रत्येक ब्लॉक में आंदोलन होगा।
ममता ने कहा 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के मामले में पश्चिम बंगाल पूरे देश में पांच बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा है। नियम है कि जो लोग काम करेंगे उन्हें 30 दिनों के भीतर हर हाल में मजदूरी दे देनी है। लेकिन शर्मनाक है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल का सात हजार करोड़ रुपये मनरेगा का रोक रखा है। सभी राज्यों को रुपये मिले हैं लेकिन पश्चिम बंगाल को शून्य मिला है। केंद्र ने एक रुपया नहीं दिया। इसीलिए इसके खिलाफ प्रत्येक ब्लॉक में आंदोलन होगा।
राज्यपाल पर हमलावर हुईं मुख्यमंत्री
बुधवार को राजभवन में शिकायत सेल राज्यपाल की ओर से शुरू किए जाने को लेकर सीएम ने कहा कि ऐसा निवर्तमान राज्यपाल (जगदीप) धनखड़ ने भी नहीं किया था। एक बार फिर राज्यपाल पर समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि वह केंद्र के इशारे पर काम कर रहे हैं।
बुधवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्यपाल का काम नहीं है। हम राजयपाल का सम्मान करते हैं। वह राज्य सरकार के अधिकार में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं। एक्सपर्ट कमेटी बनाना सरकार का काम है। मैंने सुना है कि वह केरल से किसी को बुला रहे हैं और उसे वीसी बना रहे हैं। क्या वह जिनको बुला रहे हैं उनके पास शैक्षणिक योग्यता है?
राज्यपाल बोस की तुलना पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से करते हुए मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की, ”जब धनखड़ थे तब भी हम कई मुद्दों पर सहमत नहीं थे। कई बार टकराव हुआ लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। अब मैं देख रही हूं कि मुखौटे के पीछे भाजपा वही कर रही है जो वह कहती है। मैं राज्यपाल को दोष नहीं देती। वह केंद्र के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।”
2 दिनों की पूर्ण सरकारी अवकाश की घोषणा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दो दिनों के पूर्ण अवकाश का तोहफा दिया है। उन्होंने जनजातीय समुदाय का त्योहार करम पूजा और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के त्यौहार शबे बारात पर पूर्ण दिवसीय छुट्टी की घोषणा की है। बुधवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब ममता ने कहा कि राज्य में सभी समुदायों के लिए छुट्टियां दी गई हैं। दुर्गा पूजा में सभी समुदायों के लिए छुट्टी होती है। हालांकि, करम पूजा और शबेबारात पर अनुभागीय छुट्टियां रहती हैं। लंबे समय से इन दो दिनों पूर्ण अवकाश की मांग की जा रही थी इसलिए हम इन दो दिनों में राजकीय अवकाश घोषित कर रहे हैं।