कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात मिचौंग से प्रभावित तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई है। चक्रवात में चेन्नई में 17 और तिरुपति जिले में एक बच्चे की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है, “मेरी संवेदनाएं तमिलनाडु के आपदा पीड़ितों के प्रति है। यहां चक्रवात मिचौंग ने 16 लोगों की जान ले ली है और अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान हुआ है।”
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को टैग करते हुए ममता ने लिखा, “मेरे भाई सीएम स्टालिन आपदा प्रबंधन अभियानों का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं और मैं उनके तथा चेन्नई और तमिलनाडु के संकटग्रस्त लोगों के प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त करती हूं।आंध्र प्रदेश में भी प्रभावितों के प्रति समर्थन और एकजुटता जाहिर कर रही हूं।”