सहकारी समिति चुनाव : नंदीग्राम में मतदान के दौरान बमबाजी

नंदीग्राम : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम-1 ब्लॉक के दाउदपुर में रविवार को सहकारी समिति चुनाव के दौरान बमबाजी की घटना से सनसनी फैल गई।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को कंचननगर के दीदारुद्दीन विद्याभवन में वोटिंग चल रही है। आरोप है कि मतदान केंद्र के बाहर कुछ बदमाशों ने बमबाजी की। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

इस संबंध में भाजपा जिला महासचिव मेघनाद पाल ने कहा कि तृणमूल समर्थित बदमाश बम फेंक रहे हैं और हमारे लोगों को वोट देने जाने से रोका जा रहा है। यह चुनाव बस एक दिखावा है।

वहीं, तृणमूल के नंदीग्राम-1 ब्लॉक अध्यक्ष बप्पादित्य गर्ग ने कहा कि भाजपा हार के डर से दहशत का माहौल बना रही है। मतदाता भाजपा की बाधाओं को नजरअंदाज कर सहकारी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मेदिनीपुर के चानश्वरपुर हाई स्कूल में तमलुक सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक का मतदान चल रहा है। तमलुक और हल्दिया डिवीजन में इस सहकारी समिति की कुल 12 सीटों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। आज ही इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *