कोयला तस्करी: एक साल में 22 बार विदेश सफर

कोलकाता : कोयला तस्करी के कई प्रभावशाली लोग एक साल में 22 बार विदेश जा चुके हैं। मामले की जांच कर रहे ईडी सूत्रों ने बताया कि ये लोग 12 बार दुबई गए हैं। थाईलैंड, लंदन भी बार-बार जाने वाले गंतव्यों की सूची में है। केंद्रीय एजेंसियों ने 2017 से 2020 के बीच की गई इन विदेश यात्राओं की जांच शुरू कर दी है।

जांच में शामिल ईडी के अधिकारी ने कहा कि ‘कई बड़े कारोबारियों के लिए भी इस तरह की लगातार विदेश यात्रा सामान्य बात नहीं है।’

ईडी सूत्रों के मुताबिक, रसूखदारों की विदेश यात्रा के टिकट मुख्य रूप से मध्य कोलकाता की ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से बुक किए गए थे। संस्था के दफ्तर पर छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किये गये। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह भी दावा किया कि कंपनी के दोनों मालिकों को पूछताछ के लिए हाल ही में दिल्ली बुलाया गया था।

ईडी सूत्रों का दावा है कि इस सूची में एक सांसद, उनके अकाउंटेंट और उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं। तृणमूल के पूर्व युवा नेता विनय मिश्रा पर भी कोयला तस्करी का पैसा विदेश में जमा करने के लिए अक्सर विदेश जाने का आरोप है। 2020 के बाद उन्होंने जांच से बचने के लिए प्रशांत महासागर के द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता ली है। बार-बार विदेश जाने वालों ने चिकित्सकीय कारणों का हवाला देकर टिकट बुक कराया है लेकिन इसके पीछे गहरी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। ईडी अधिकारियों ने पड़ताल शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *