कोलकाता में अचानक बढ़ी ठंड, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज

कोलकाता : फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में ही ठंड की विदाई की उम्मीद थी, लेकिन वेलेंटाइन डे के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ले ली। शुक्रवार की सुबह तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़े। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यह ठंड ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है और अगले कुछ दिनों में तापमान फिर से बढ़ने लगेगा।

इस पूरे सीजन में सर्दी अपने असली रंग में नहीं दिखी। ठंड के शौकीन लोग कड़ाके की सर्दी का इंतजार करते रह गए, लेकिन सर्दी पूरी तरह दस्तक नहीं दे पाई। बड़ा दिन, नए साल का जश्न और यहां तक कि मकर संक्रांति भी अपेक्षाकृत गर्म रही। मौसम विभाग पहले ही साफ कर चुका था कि इस बार ठंड लंबे समय तक नहीं टिकेगी और फरवरी के दूसरे सप्ताह में यह खत्म हो जाएगी। लेकिन विदाई से पहले ठंड की शिद्दत फिर महसूस की गई। शुक्रवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है। वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम था। हवा में नमी का स्तर 51 से 96 प्रतिशत तक बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी ठंड का असर रहेगा, लेकिन रविवार से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। सोमवार और मंगलवार के बीच तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। अगले 24 घंटों में कोलकाता का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यानी जिन लोगों ने ठंड को पूरी तरह अलविदा कह दिया था, उन्हें अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *