कोलकाता : कोलकाता राजस्थान सांस्कृतिक विकास परिषद ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गंभीर शोक व्यक्त किया है।
परिषद के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र मूंधड़ा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने नेतृत्व और आर्थिक नीतियों से विषम स्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी। परिषद के महासचिव केशव भट्टड़, सदस्यों संतोष मोहता, सत्येंद्र सिन्हा, पी शीतल हर्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
महासचिव केशव भट्टड़ ने कहा कि मनरेगा योजना के लिए देश मृदुभाषी अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का सदा आभारी रहेगा, वे सही अर्थों में गेम चेंजर साबित हुए।