कोलकाता : दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता विनय तमांग को पार्टी ने छह साल के लिए निकाल दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मनोज चक्रवर्ती की ओर से मंगलवार शाम इस बारे में बयान जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल कांग्रेस के महासचिव के पद पर रहे विनय तमांग ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट का समर्थन करेंगे। उन्होंने पहाड़ के लोगों से भी राजू बिष्ट को ही वोट देने की अपील की थी।
विनय तमांग ने भाजपा उम्मीदवार का किया समर्थन, कहा- पहाड़ के लोग भाजपा को ही चुनेंगे
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व महासचिव विनय तमांग ने मंगलवार को कहा कि वह चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजू बिष्ट का समर्थन करेंगे और पहाड़ी क्षेत्र के लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह करेंगे। तमांग ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय सभी मुद्दों पर गहन विचार और समझने के बाद खुद लिया है।
तमांग ने कहा कि मैं दार्जिलिंग पर्वत, सिलीगुड़ी तराई और डुअर्स के लोगों की संवैधानिक सुरक्षा और न्याय के लिए दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को अपना हार्दिक समर्थन देता हूं। उन्होंने दार्जिलिंग पर्वत, सिलीगुड़ी तराई के अपने सभी सम्मानित साथी नागरिकों, अपने सहयोगियों, समर्थकों, शुभचिंतकों, दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारों से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को समर्थन देने का आह्वान किया।
विनय तमांग ने भारतीय गोरखा परिसंघ (बीजीपी) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीश तमांग को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के कांग्रेस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की, क्योंकि कांग्रेस में शामिल होने के बाद करीब सप्ताह भर बाद ही उन्हें टिकट दिया गया है।