नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 21 समान विचारधारा वाले दलों को 30 जनवरी को श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस संबंध में इन दलों के नेताओं को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब लोगों का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा रहा है। यह यात्रा एक मुखर आवाज के तौर पर उभरी है। उन्हें उम्मीद है कि इस संदेश को मजबूत करने के लिए आप भी भागीदारी करेंगे।”
अपने पत्र में खड़गे ने कहा कि यात्रा की शुरुआत में सभी समान सोच वाले भारतीयों को राहुल गांधी ने यात्रा से जुड़ने का आग्रह किया था। कई राजनीतिक दलों के नेता इस यात्रा से जुड़े थे। अब 30 जनवरी की श्रीनगर में यात्रा का समापन होने जा रहा है। 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिन्होंने देश में नफरत और हिंसा की विचारधारा से निरंतर संघर्ष करते हुए अपनी जान गंवाई थी।
उन्होंने कहा, ‘आज देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। यात्रा का सीधा संदेश रहा है कि सहिष्णुता और समानता। यात्रा अब तक 3300 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है और यात्री हर दिन 20 से 25 किमी की यात्रा कर रहे हैं।’