कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता को गिरफ्तार करने की वजह से ईडी अधिकारियों का धन्यवाद जताने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच रहे हैं।
यहां ईडी का पूर्व क्षेत्रीय मुख्यालय है जहां पार्थ और अर्पिता को रखा गया है तथा उनसे लगातार पूछताछ हो रही है। 23 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद उनसे लगातार सवाल-जवाब के बाद 50 करोड़ से अधिक नगदी, करीब 3.5 करोड़ के सोना चांदी के जेवर बर्तन, विदेशी मुद्रा और 20 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इसके बाद से और भी कई जगह इनकी संपत्ति होने की सूचना है। इस मामले में लगातार ईडी की मैराथन कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों का धन्यवाद जताने का निर्णय लिया है।
शनिवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के क्षेत्रीय मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए हैं। इनके हाथों में अधिकारियों का धन्यवाद जताने वाला बैनर पोस्टर है। इसके अलावा ये कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।