कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड नदारद हो गई है। इसकी वजह है कि यहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान भी 28.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
दरअसल जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में पश्चिम बंगाल में कड़ाके की ठंड पहले पड़ती रही है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। इस बार राज्य में ठंड भी कम पड़ी है। दिसंबर महीने की दूसरी सप्ताह के मध्य में तापमान में गिरावट शुरू हुई थी जो 11 डिग्री तक पहुंची थी लेकिन 25 दिसंबर से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा था।
इसके बाद जनवरी महीने की चार तारीख से तापमान फिर गिरकर न्यूनतम 13 डिग्री तक पहुंचा था लेकिन अब एक बार फिर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मकर संक्रांति के दिन से ठंड कम होने लगेगी।