कोलकाता : तृणमूल विधायक के पैर दबाती पंचायत समिति की सदस्य की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इस तस्वीर को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। दरअसल हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें हुगली जिले के चुँचूड़ा के विधायक असित मजूमदार बिस्तर पर लेटे हुए है और ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान व पंचायत समिति की वर्तमान सदस्य रूमा राय पाल उनका पैर दबा रही हैं। रूमा ने खुद उस तस्वीर को पोस्ट किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे मास्टर, मेरे भगवान, मैं उनकी सेवा करके धन्य हुई।
सूत्रों के मुताबिक चुँचूड़ा के विधायक ”दीदी का सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के तहत हुगली के देवानंदपुर गए थे। वह उस इलाके के एक निवासी के घर में कुछ समय के लिए रुके थे, जहां रुमा देवी ने उनका पैर दबाया।
तस्वीर के सामने आते ही असित मजूमदार विधायक की भाजपा ने जमकर आलोचना की। तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कि विधायक की नीति बहुत स्पष्ट है, इस हाथ दे उस हाथ ले। कुछ पाने के लिए कुछ देना पड़ता है। इसी तरह उन्होंने कई लोगों को अपना दास बना लिया है। हालांकि रूमा देवी का दावा है कि तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं है जिसकी वजह से विवाद हो। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले असित के पैर की सर्जरी हुई थी। दिन भर के कार्यक्रम के बाद उनकी टांगें तनी हुई थीं। वह मुझे बहुत स्नेह करते हैं इसलिए मैंने उनकी सेवा की।