नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में देश में 14,623 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 197 मरीजों की इस घातक वायरस ने जान भी ले ली है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,41,08,996 हो गई है। वहीं, अब तक 4,52,651 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,78,098 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक 3,34,78,247 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13,23,702 टेस्ट किए गए हैं। देशभर में अबतक 99,12,82,283 कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : West Bengal Corona Update : 24 घंटे में संक्रमण के 726 नए मामले, 9 की मौत