नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति पर विशेषज्ञों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विश्व स्तर पर कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच देश में सतर्कता बरतने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए लोगों के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं। देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि चीन, जापान, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि की रिपोर्ट सामने आई है। इसी के मद्देनजर बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल सहित कई विशेषज्ञ भी मौजूद थे।