कोलकाता : राजधानी कोलकाता के जोका स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) के कैंपस में कोरोना का कहर बरपा है। बताया जा रहा है कि यहां दो दर्जन छात्र-छात्राएं महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
शुक्रवार को आईआईएम प्रबंधन के एक वरिष्ठ सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में 24 छात्र छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इन सभी को क्वारंटाइन कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बाकी छात्र-छात्राओं की भी जांच शुरू कर दी गई है। संख्या और बढ़ने की आशंका है। इन बच्चों के घरवालों की भी जांच कराने की सलाह दी गई है।
इस बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी कैंपस के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है और वहां आवाजाही नियंत्रित की जा रही है। इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी संक्रमण का संज्ञान लिया है और पूरी परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी रोकथाम से संबंधित हर तरह की पाबंदियां खत्म कर दी हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने राज्य भर में कोरोना हालात की समीक्षा की है और अस्पतालों को आपातकालीन परिस्थिति में हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। इस बीच कोलकाता के इस इंस्टीट्यूट में बड़े पैमाने पर सामूहिक संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है।