नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नये मामलों में रोजाना कमी देखी जा रही है। रविवार को भारत में कोरोना के नए मामले 15,000 से नीचे आ गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 14,146 नए मरीज मिले है। वहीं एक दिन में संक्रमण से 144 मरीजों की मौत भी हुई है। अभी तक कुल 4,52,124 लोगों की इस जानलेवा वायरस के चलते जान गई है। देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 2 लाख के नीचे आ गए हैं। यह 229 दिनों में सक्रिय मामलों का सबसे कम आंकड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 98.10 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च के बाद सर्वाधिक है। बीते 24 घंटों में 19,788 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 3,34,19,749 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।