हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध मंगलाहाट बाजार को बंद करने का फैसला लिया है। मंगलाहाट तीन दिन के लिए बंद करने पर व्यापारी संगठनों ने असंतोष जताया है।
गुरुवार को हावड़ा के जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, पुलिस आयुक्त सी. सुधाकर और हावड़ा नगर पालिका के मुख्य प्रशासक सुजय चक्रवर्ती के बीच वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में बाजार को तीन दिन के लिए बंद करने का निर्णय किया गया। इसके बाद प्रशासन ने अगले सप्ताह रविवार, सोमवार और मंगलवार को मंगलाहाट बंद रखने का आदेश दिया।
बैठक के बाद मुख्य प्रशासक सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि हावड़ा जिला अस्पताल उस जगह के सामने है, जहां मंगलाहाट स्थित है। अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ-साथ कोरोना मरीजों के लिए भी बेड हैं। बाजार में भीड़ अधिक होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसी डर के चलते मंगलहाट को बंद करने का फैसला लिया गया है।