कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। इसे लेकर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को रिमाइंडर भेजा जा रहा है। इसमें ऑफलाइन क्लासेस के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। खासकर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं के संक्रमण की चपेट में आने के बाद विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेजों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का हर हाल में पालन करने का निर्देश भेजा है। कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बताया कि सभी कॉलेजों को एक बार फिर से यह याद दिलाया गया है कि मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाए। फिलहाल बीए, बीएससी और ऑनर्स के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। प्री-कोरोना की तरह दूसरे कॉलेजों में सेंटर पड़ा है इसलिए छात्रों को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने को कहा गया है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश से पहले गेट पर ही सैनिटाइज किया जा रहा है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन के भी सख्त आदेश दिए गए हैं।