- आंकड़ों में देखें Kolkata Vs West Bengal
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 7 दिनों में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान कोलकाता का है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया है।
आज हम कोलकाता और पश्चिम बंगाल में कोरोना के आंकड़ों का एक तुलनात्मक अध्ययन पेश करेंगे, जिससे आपको वायरस की रफ्तार और वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों के संबंध में पूरी जानकारी मिलेगी।
राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इन 7 दिनों में पश्चिम बंगाल में 24,163 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 12,359 मामले कोलकाता महानगर में दर्ज किए गए हैं। यानि कि इन 7 दिनों में पश्चिम बंगाल में दर्ज मामलों के 51.15% मामले कोलकाता में दर्ज हुए हैं।
हालांकि यहां एक राहत की खबर भी है, जो है इन 7 दिनों में स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा। जी हाँ, 7 दिनों में पश्चिम बंगाल में कुल 11,342 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिनमें से 5,049 लोग कोलकाता से हैं, यानि कुल 44.52% कोलकाता के लोगों ने वायरस को हरा दिया है और घर लौट आए हैं।
अब आते हैं इन 7 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों पर। 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक पश्चिम बंगाल में 68 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 21 यानि 30.89% लोग कोलकाता से हैं।
आंकड़ों पर एक नज़र –
दिनांक : कोलकाता पश्चिम बंगाल
संक्रमित/स्वस्थ/मौत संक्रमित/स्वस्थ/मौत
3 जनवरी : 2801/1449/ 4 6078/2917/13
2 जनवरी : 3194/1165/2 6153/2407/8
1 जनवरी : 2398/881/2 4512/1913/9
31 दिसंबर : 1954/618/4 3451/1510/7
30 दिसंबर : 1090/403/4 2128/1067/12
29 दिसंबर : 540/288/3 1089/807/12
28 दिसंबर : 382/245/2 752/721/7
वर्तमान समय में इलाजरत
होम आइसोलेशन में : 18,612
अस्पताल में : 1,420
सेफ होम्स में : 154