हावड़ा : पवित्रम गो सेवा परिवार द्वारा रविवार को लिलुआ गोशाला में गो पूजन एवं आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। संस्थापक अजय भरतिया ने सभी सदस्यों को मंत्रोच्चारण के साथ गोपूजन करवाया। आरोग्य शिविर में अनुराधा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल ने अनेक बीमारियों के सरल एवं घरेलु इलाज बताये। कार्यक्रम का संचालन विनोद अग्रवाल ने किया।
संस्था के अध्यक्ष संजय भरतिया ने हावड़ा इकाई का गठन किया, जिसमें संतोष केडिया व सांवरमल शर्मा को आरोग्य प्रभारी, अनिल अग्रवाल, राजकुमार खेमका व मनोज देवड़ा को व्यवस्था प्रभारी, अरुण अग्रवाल व अमित डाबडीवाल को गो सेवा प्रभारी, नीलिमा सिन्हा को मातृशक्ति, राजेश कनकरानीया, शंभू अग्रवाल को संयोजक का प्रभार दिया गया। रमेश नांगलिया, संजय सिंघला व विनोद टेकरीवाल को हावड़ा सरंक्षक घोषित किया गया। कार्यक्रम का समापन अनिर्वाण नियोगी ने किया। कार्यक्रम की सफलता में मीना नागवांन, सन्दीप सुल्तानिया, शंकर जायसवाल, मनोज कुमार, अक्षय, निकुंज अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश पोद्दार, रमेश गुप्ता, अरुण तिवाड़ी, मनोज चौहान, इंदु त्रिपाठी, रत्नेश त्रिपाठी, अपर्णा शर्मा, विनीता शर्मा आदि सभी सदस्यों ने सहयोग किया।