कोलकाता : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज कराई है। माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम का आरोप है कि रावल ने अपने एक बयान के जरिए बंगाली समुदाय को अपमानित किया है।
शुक्रवार को तालतला थाने में दर्ज शिकायत में मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि परेश रावल की बंगाली विरोधी टिप्पणियों से देश के अन्य प्रांतों के लोगों में बंगाली विरोधी भावना पैदा हो सकती है। इसके अलावा प्रवासी बंगालियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया है कि परेश रावल को इस तरह की टिप्पणियों के लिए उचित सजा मिलनी चाहिए।
माकपा ने गुजरात में परेश रावल की एक जनसभा के वीडियो का हवाला देकर दावा किया गया है कि वे बंगालियों को घुसपैठिया और रोहिंग्या करार दे रहे हैं। सलीम ने कहा कि परेश रावल की ऐसी टिप्पणियों की वजह से बंगाली समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ेगी, नतीजतन देश में हिंसा फैल सकती है। इसके अलावा जिस तरह से परेश रावल ने अपने भाषण में बंगालियों के विषय को उठाया, उससे लगता है कि देश में रहने वाले सभी बंगाली बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं।
सलीम ने यह आशंका भी जताई है कि इस तरह के बयान से विदेशों में रहने वाले बंगालियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बड़ी तादाद में बंगाली समुदाय के लोग पश्चिम बंगाल के बाहर अन्य राज्यों में रहते हैं। इस तरह का बयान उन्हें खतरे में डाल सकता है।