कोलकाता : विधानसभा की मतदाता सूची में अब भी मृतक, स्थानांतरण व फर्जी मतदाताओं का नाम दर्ज होने और इसका फायदा सत्तारूढ़ तृणमूल द्वारा उठाने का आरोप लगाते हुए माकपा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपने के साथ साथ उन्होंने मतदाताओं की वह सूची भी सौंपी जिनमें मृत, स्थानांतरण और फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज हैं।
सलाम दुनिया से बातचीत में प्रतिनिधिदल का नेतृत्व कर रहे कोलकाता जिला कमेटी के सचिव कल्लोल मजुमदार ने बताया कि सिर्फ कोलकाता के विधानसभा के 26,774 ऐसे मतदाता हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं। और 7 हजार से ज्यादा ऐसे मतदाता हैं जो अन्य जगह रहते हैं। ऐसे लोगों के नाम पर तृणमूल वोट देती है। कल्लोल मजुमदार ने बताया कि यदि मुख्य चुनाव अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं तो उनकी पार्टी आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।