कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के लिए विपक्ष किसान आंदोलन को सराहा रहा है। माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कृषि कानूनों की वापसी पर किसानों को बधाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य में संशोधित कानूनों से इससे संबंधित एक्ट को वापस लेने की मांग की है।
शुक्रवार को माकपा सचिव मिश्रा ने ट्वीट किया कि ‘ऐतिहासिक किसान आंदोलन से जुड़े सभी सदस्यों को इस जीत के लिए बहुत बधाई। हमारी मांग है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ये घोषणा करें कि संशोधित पश्चिम बंगाल कानून में इस प्रकार के एक्ट को वापस लिया जाएगा।’
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने भी मौजूदा कृषि कानूनों में संशोधन किया था, जिसमें किसानों से उनकी फसल खरीद समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे। इस संशोधन पर माकपा ने आपत्ति जताई थी। सूर्यकांत ने इन्हीं संशोधनों को वापस लेने की मांग आज फिर की है।