कोलकाता : बंगाल में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस पाने की जद्दोजहद में जुटी माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो गया है। इसमें पार्टी की नई राज्य कार्यकारिणी तो घोषित होगी ही, साथ ही हाल ही में संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव में राज्य भर में पार्टी की करारी शिकस्त को लेकर भी बात होगी।
खबर है कि उम्र जनित समस्याओं के चलते विमान बोस, सूर्यकांत मिश्रा, रोबिन देव जैसे कुछ वरिष्ठ नेता सम्मेलन में भाग नहीं ले सकेंगे अथवा उनकी अल्पकालीन उपस्थिति रहेगी। इस सम्मेलन से युवा नेतृत्व को कमान सौंपने का निर्णय लिया जा सकता है। अगले साल राज्य भर में पंचायत के चुनाव होने हैं। नगरपालिका चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी अगर पार्टी के जनाधार में ऐसे ही बढ़ोतरी होती है तो माना जाएगा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के विकल्प के तौर पर लोग वामपंथी पार्टियों को मान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव में राज्य भर में वाममोर्चा को तृणमूल के बाद सबसे अधिक वोट मिले हैं।