कोलकाता : कोलकाता के उल्टाडांगा फ्लाईओवर में बुधवार की सुबह दरार नजर आई है। दो खंभों में दरार देखी गयी है। सूचना मिलने के बाद कोलकाता मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के इंजीनियर मौके पर पहुंचे हैं। इसके पहले पिछले साल नवंबर महीने में भी दरार नजर आने के बाद गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। चार खंभे भी लगाए गए थे लेकिन अब एक बार फिर दरार नजर आने के बाद केएमडीए की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ट्रैफिक विभाग के सूत्रों ने बताया है कि दरार नजर आने के बाद गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। देखा जा रहा है कि दररार कैसे आई। मरम्मत करने से ही समस्या का समाधान हो जाएगा या नए खंभे लगाने पड़ेंगे, इसकी भी जांच की जाएगी।