– लखन भारती सागरद्वीप : मोक्ष का लक्ष्य और पुण्य से प्रेरणा, यही है इस बार के सागरतीर्थ गंगासागर का थीम। पुरखों से एक कहावत चल रही है कि सारे तीरथ बार बार, गंगासागर एक बार।
आज की बदलती परिस्थिति में अब गंगासागर हर साल जाया जा सकता है और लोग हर साल गंगासागर जा भी रहे हैं क्योंकि गंगासागर जाना सुगम और आसान भी हो गया है।
कुम्भ मेला न होने के कारण इस साल गंगासागर मेले में भारी भीड़ की उम्मीद लगाई जा रही है। इस बार गंगासागर मेले में लोगों को नया व अद्भुत कुछ देखने को मिलेगा। यहाँ तारापीठ, कालीघाट, दक्षिणेश्वर की काली मन्दिर, तारकेश्वर धाम बनाये गये हैं। यानि गंगा सागर के तीर्थयात्रियों को इस बार कई धामों के दर्शन हो जायेंगे।
इस बार कुल 1100 सीसीटीवी और 30 ड्रोन कैमरे के द्वारा मेले पर नजर रखी जायेगी। इस बार वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए उच्च श्रेणी के अतिथि आवास बनाए गए हैं।