कोलकाता : बहन-भाई के अटूट प्रेम स्नेह के प्रतीक पावन पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर पश्चिम बंगाल सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों ने न्यूटाउन स्थित आचार्य तुलसी अकादमी ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल, रक्षाबंधन मनाया। एक तरफ स्कूल के विद्यार्थियों ने देश प्रेम के गीत से जवानों का दिल जीता, वहीं इस अवसर पर स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षिकाओं ने अधिकारियों और जवानों के कलाई पर राखी बांधी व माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। जवानों ने भाइयों के रूप में बहनों को उपहार भेंट किए। इस मौके पर स्कूल की प्रिन्सिपल शर्मीली शाह ने भी डिप्टी कमांडेंट दिलीप मलिक की कलाई पर राखी बांधी। शाह ने कहा कि जो जवान हमारे देश की सुरक्षा में दिन रात संघर्ष करते हैं, उनके हाथों में राखियाँ बाँधने से बड़ा नेक कार्य कुछ नहीं हो सकता है।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सेक्टर के डिप्टी कमांडेंट दिलीप मलिक ने धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी तथा जवान घर से बाहर रहकर हर समय देश की सेवा में नियोजित रहते है एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पहली प्राथमिकता के कारण उनका हर समय परिवार के साथ पूजा पर्व में शामिल होना संभव नहीं हो पाता है इसलिए इस तरह के समारोह का आयोजन करना जवानों को अपने परिवार के साथ होना महसूस कराता है। इसके साथ साथ देश की आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के मौके पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस मौके पर सभी को अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित भी किया तथा लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाई।
इसी तरह झाड़ग्राम में तैनात महिला बटालियन ने भी स्थानीय युवकों तथा स्कूल के छात्रों के हाथ में राखी बांधकर रक्षा बंधन का उत्सव मनाया।